Visitors have accessed this post 291 times.

लखनऊ : परिवहन विभाग ने आवेदकों की सुविधा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए टाइम स्लॉट बुक करवाने का समय बदल दिया है। अब डीएल के आवेदक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 07 बजे तक टाइम स्लाॅट बुक करा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी आरटीओ को आदेश भेज दिया गया है।
अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि डीएल आवेदकों की दिक्कतों को देखते हुए टाइम स्लॉट लेने का समय बदल दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत डीएल के आवेदक अब प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 07 बजे तक सारथी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक करा सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत आवेदकों को अब रात में टाइम स्लॉट बुक कराने के झंझट से छुटकारा मिल गया है।
उन्होंने बताया कि डीएल बनवाने की नई व्यवस्था के लिए प्रदेश के सभी आरटीओ को आदेश भेज दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय में डीएल बनवाने के लिए अब टाइम स्लॉट के साथ टोकन लेने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।