Visitors have accessed this post 487 times.

सिकंदराराऊ : भाजपा के केंद्रीय एवं मंडल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं मुख्य वक्ता के रूप में एसपीएस चौहान मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सभी चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य ने की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एसपीएस चौहान ने जहां हमारा विचार परिवार पर प्रकाश डाला, वहीं 2014 के बाद राजनैतिक बदलाव, वैचारिक मुख्य धारा और और व्यक्ति विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश एवं प्रदेश को नई राह दिखाने का काम किया है।
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने जीवन में मानसिक एवं शारीरिक स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे पार्टी व देश हित में कार्य किए जा सके। भारत की चीन के साथ तनातनी पर कहा कि एक ओर देश चीन का हर तरह से सामना करने को तैयार है, वहीं विपक्ष मानों चीन की तरफ से बयान जारी कर रहा है जबकि देश की वर्तमान परिस्थितियों में पक्ष और विपक्ष को एक होकर कार्य करना चाहिए।
दूसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग समापन में पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, सुरेन्द्र सिंह पुंढीर, पंकज गुप्ता, आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, नैना बघेल, अनिल ठाकुर, कृष्णा यादव, राजू सूफी, बृज मोहन गुप्ता, बंदना सक्सेना, मीना कुशवाह, कमलेश कुशवाहा, राबिया खान,शशि वाला , यशोदा वार्ष्णेय, सुशीला चौहान, राधा गुप्ता, आदि मौजूद थे।

input : अनूप शर्मा