Visitors have accessed this post 546 times.

सहपऊ :- बदलते मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। सहपऊ के गांव चौबारा में वायरल बुखार का प्रकोप है। ऐसे में घर-घर चारपाई बिछी हुई है। गांव में आधे से अधिक लोग बुखार से ग्रसित है। अधिकांश लोग प्राइवेट डॉक्टरों से अपना उपचार करा रहे है। अक्टूबर माह बीत रहा है। ऐसे में सुबह व शाम को गुलाबी ठंड का प्रकोप रहता है। इस बदलते माैसम के साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे में ग्रामीणों निजी अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार हो रही है। लोगों निजी लैव में जांच करा रहे है। रिपोर्ट में प्लेटलेट्स भी गिर रही है। ऐेसे में सहपऊ के गांव चौबारा में वायरल बुखार को प्रकोप हो जाने के कारण घर-घर में चारपाई बिछी हुई है। अपना उपचार गांव में ही करा रहे है। बुखार से पीड़ित लोगों में अभिषेक, देवकीनंदन, अमन, पुष्पेन्द्र, रूबी देवी, राजेश, दक्ष, गौरी, राधा, रोशनी, श्यामसुंदर, अंगूरी देवी, चंद्रमोहन, रेखा देवी, दुलारी, नन्दनी,रजनी, ऊषा देवी अपना उपचार गांव में ही करा रहे हैं। चौबारा के ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नही पहुँची है। ग्रामीणों ने गांव दवा वितरण कराने की मांग की है।