Visitors have accessed this post 412 times.
सादाबाद आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने प्रिंटिंग स्याही से भरे एक कैंटर में टक्कर मार दी जिससे कैंटर में आग लग गई , इस में फंसकर चालक जिंदा जल गया ।क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर मृतक के परिजन भी सादाबाद पहुंच गए।
मध्य प्रदेश के बमरौली मुरैना निवासी परीमाल सिंह पुत्र तेज सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनका भतीजा राय देव उम्र 22 वर्ष पुत्र राम बक्स गाड़ी मालिक अनुरुद्ध कुमार चतुर्वेदी निवासी डीडी नगर थाना महाराजपुरा ग्वालियर के केंटर पर ड्राइवरी का कार्य करता था। 7 नवंबर की रात करीब 10:00 बजे वह गाड़ी लोड करके सिकंदराबाद से भागलपुर जा रहा था। 8 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे गांव गिगला सादाबाद के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल डीके सिसोदिया ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
input : akhilesh kumar