Visitors have accessed this post 647 times.

एटा :  आखिरकार जिला प्रशासन ने पत्रकारों के साथ हुए अन्याय को मध्य नजर रखते हुए आज ठोस कदम उठा ही लिया है। साथ ही पत्रकार मोहित ठाकुर और रोहिताश चौहान पर लगे सारे आरोप में जो मुकदमा दर्ज हुआ था। उसको भी वापस लिया गया है।

धरना स्थल पर एएसपी ओपी सिंह, एडीएम विवेक मिश्रा, सीओ सिटी राजकुमार के मौजूदगी में निर्णय लिया गया है ।

INPUT – अरविंद यादव