Visitors have accessed this post 459 times.
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपनी बीमारी से विक्षिप्त होकर फांसी का फंदा चूम लिया और मौत को गले लगा लिया। जिससे मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी श्री हनुमान जी क्षेत्र के गांव नगला रूंद निवासी शिवकुमार कौशिक की पत्नी संगीता (30) काफी समय से शारीरिक रूप से बीमार थीं। काफी उपचार होने के बाद भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा था। परिजनों ने बताया कि रात को संगीता ने रोजाना की तरह खाना खाया दवायें भी लीं और कमरे में चली गई। जहां रात को उसने अपनी इहलीला समाप्त करने के लिए फांसी का रास्ता चुना और छत में लटके पंखे के कुंदे पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जिससे उसकी रात को ही मौत हो गई। सुबह परिजन जागे तो संगीता को पंखे पर लगी फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो सभी के पैरोंतले जमीन खिसक गई। घर में मचे कोहराम को सुनकर पडौसियों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पुलिस केा दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम परिजनों ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
INPUT – Avid Hussain