Visitors have accessed this post 611 times.

हाथरस : लोहा गलाने की फैक्ट्री अचानक से हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले मजदूरों में से आधा दर्जन मजदूर आग से झुलस गए, जिन्हे आनन फानन में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ रेफर कर दिया गया है।

बता दें लोहा गलने वाली फैक्ट्री में अचानक से हुए विस्फोट का मामला जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला जाऊ का है, गांव नगला जाऊ में महाकाल कॉनकास्ट फैक्ट्री में लोहा गलाने का काम किया जाता है, गुरुवार को फैक्ट्री में लोहा गलाते समय अचानक से भट्टी में विस्फोट हो गया, इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में से आधा दर्जन मजदुर आग से झुलस गए, आनन फानन में आग से झुलसे मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो सभी मजदूरों को गंभीर हालत में अलीगढ के लिए रेफर कर दिया जना मजदूरों का उपचार जारी है।