Visitors have accessed this post 351 times.
हाथरस : जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तमाम साथी कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्णा कृपा भवन आगरा रोड पर एकत्रित हुए जहां देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्वतंत्रता का बिगुल फूंकने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित ऋषि कुमार कौशिक की अध्यक्षता में हुआ जिस का संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी ने किया उसके उपरांत रवि कुंज स्थित इंदिरा पार्क पर जाकर इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करके नमन किया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य है एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा इंदिरा जी के 5 सूत्र थे दूरदृष्टि पक्का इरादा कड़ी मेहनत अनुशासन दृढ़ निश्चय पर हमें मेहनत करनी होगी और इन्हीं पास सूत्रों पर चलकर कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करना होगा जिस दिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जिस दिन हाथरस से कांग्रेस मजबूती के साथ उभरकर यूपी की सरकार में अपना योगदान देगी उस दिन इंदिरा गांधी जी को हाथरस के कांग्रेस की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गुप्ता सेवादल शहर अध्यक्ष आरके राजू अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर नूरी सेवादल युवा नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा बाबा देवी सिंह निडर रोशन लाल वर्मा राधेश्याम अग्निहोत्री गोविंद शरण चतुर्वेदी दीपक रफी विष्णु कुमार आदि ने काव्य एवं विचारों के माध्यम से दोनों वीरांगनाओं को नमन किया कार्यक्रम में हरि शंकर वर्मा प्रदीप तेंगुरिया विनोद कुमार शर्मा शशि गुरु मोहम्मद तौसी अभीमेष वार्ष्णेय प्रदीप गुप्ता शाहरुख मलिक अनीश मलिक तोशी फारूकी रीना कप्तान आदि मौजूद थे।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप