Visitors have accessed this post 516 times.
शिक्षक चुनाव के संबंध में गुरुवार को विशाल मतदाता सम्मेलन का आयोजन भाजपा कार्यालय पर किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए जीजान से जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी एक जुट होकर प्रत्याशी को जिताने में जुट जाए। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य ,पंकज गुप्ता ,लोकेश जादौन ,बबलू सिसोदिया ,डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवदत्त वर्मा ,मीरा माहेश्वरी , कमलेश शर्मा ,शशी वाला वार्ष्णेय ,मुकुल गुप्ता, कमल नयन वार्ष्णेय ,विपिन लाल , प्रवीण वाष्र्णेय ,महेश पुंढीर , नितिन पुंढीर ,शिव प्रताप सिसोदिया आदि मौजूद थे।
INPUT – अनूप शर्मा









