Visitors have accessed this post 417 times.

सासनी : श्री राम ग्राम सेवा संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु नई रोशनी कार्रक्रम का शुुभारंभ किया गया। गुरूवार को कार्रक्रम का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिससे महिलायें भी पुरूषों की बरावरी कर देश और समाज में अपना योगदान दें। नई रोशनी कार्रक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं का नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को प्रशिक्षितकर उन्हें स्वावलंबी और मजबूती प्रदान की जा सके। संस्था की सचित श्रीमती सुनीता वाष्र्णेय ने कहा कि छह दिन के कार्रक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुडी जानकारियों के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस दौरान कालेज प्रबंधक प्रकाश चंद्र शर्मा, चाल्वी शर्मा, गुलनार अली, अरूण कौशिक, संजय यादव विनय कुमार, महेन्द्र सैनी, अशोक कुमार, सुनील वाष्र्णेय, नीरज गुप्ता, रजनी कुशवाहा, महेश दिवाकर आदि मौजूद थे।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े : सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp