Visitors have accessed this post 201 times.

सिकंद्राराऊ : विधानसभा की ग्राम पंचायत अंडौली में भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रामू प्रसाद शर्मा ने संपूर्ण परिवार के साथ प्राथमिक विद्यालय अंडोली के बूथ संख्या 274 पर मतदान किया तथा सभी से अपील की भारत की लोकतंत्र की रक्षा के लिए, विकसित देश बनाने के लिए, देश को मजबूत करने के लिए, सशक्त प्रधानमंत्री के चयन हेतु सभी परिवार सहित मतदान करें क्योंकि मतदान हमारा अधिकार है। इससे वंचित न रहे उनके साथ में डाॅ० श्याम दास दीक्षित, लोकेश कुमार दीक्षित, दुर्गेश कुमार दीक्षित, जायेश कुमार दीक्षित, देव बसंत दीक्षित, प्रेमवती देवी, गिरीषा दीक्षित, मनीषा दीक्षित, रेनू दीक्षित,उमा दीक्षित, मनोरमा दीक्षित, मीनू दीक्षित ने भी सशक्त भारत एवं विकसित भारत के लिए वोट डाले।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-