Visitors have accessed this post 456 times.
हाथरस चंदपा जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के आदेश से राजस्व टीम व पुलिस फोर्स पहुंची चंदपा निजी विवादित भूमि पर पुलिस व राजस्व टीम ने दिलाया कब्जा व कराई बैरीकेडिंग व्यक्ति गोपाल शर्मा पुत्र अबधविहारी का अपने ही भाई से जमीन को लेकर कई बर्षा से विवाद चल रहा था गोपाल शर्मा ने कोर्ट की शरण ले रखी थी कई बर्षा बाद.कोर्ट ने गोपाल शर्मा के हक मैं फैसला दे दिया था जिसके चलते विवादित भूमि पर कई लोग अपना हक जमाने आ गए थे जॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेश से राजस्व टीम के लेखपाल जितेंद्र सिंह व राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार व चंदपा पुलिस ने आज विवादित भूमि पर गोपाल शर्मा को कब्जा दिलाया
INPUT – Shivam Kumar









