Visitors have accessed this post 673 times.
मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के बरुआर गाँव टोले जमानिया में मदरसा अहयाउल उलूम में ग्रामीणों के द्वरा ताला बंदी किया गया उस मदरसे में गाँव के दबंगों द्वरा पूर्व के सचिव मो0 मुमताज़ व उनके मेम्बर कमिटी को भंग करते हुए नई कमिटी बनाया गया सचिव मो0 नौशाद अध्यक्ष मो0 मुस्तफ़ा मेम्बर मो0 फ़ैयाज़ मो0 इश्तियाक हाफ़िज़ रजि अहमद एहतकामूल हक़ व अन्य उसी कमिटी के द्वरा हाफ़िज़ के सीट पर बहाल कर दिया गया बहाल होने वाले हाफ़िज़ ज़की अहमद हाफ़िज़ के सीट पर बहाल किया गया उस से पहले ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था मदरसा नंबर (907)के सचिव मो0 नौशाद आलम ने मदरसा का तीन लाख का साम्रगी को बेच दिया गया ग्रामीणों का आरोप सचिव नौशाद आलम पर आरोप लगाते वाले ग्रामीण पूर्व सचिव मो0 मुमताज़ मौलाना आफ़ताब मो0 साबिर नदवी मो0 बशीर मौलाना शकील अहमद हलीमा खातुन बेचनी खातुन हुमेरा खातुन नूरजहाँ खातुन सदिका खातुन व बहुत सारे ग्रामीण ताला बंदी में उपस्थित थे

input : mehfuj alam
यह भी देखे : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp










