Visitors have accessed this post 3185 times.
इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग बताने वाला बार्क रिपोर्ट आ गया है। टीआरपी रेटिंग में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे सरप्राइज हुआ जाए क्योंकि ‘नागिन 3’ के तीसरे सीजन के आते ही यह शो पहले नंबर पर बना हुआ है। इस सीरियल ने टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल पिछले काफी महीने से टीआरपी के मामले में टॉप नंबर पर बना हुआ था लेकिन अब ‘नागिन-3’ ने इसे पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ भी ‘नागिन-3’ के सामने फीका पड़ गया है। हालांकि, टीआरपी के मुकाबले में ‘कुमकुम भाग्य’ से ‘कुंडली भाग्य’ आगे है। इसके साथ ही ‘डांस दीवाने’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ भी टॉप टीआरपी शोज की लिस्ट में है।
टॉप 10 शोज की पूरी लिस्ट
1. नागिन 3
2. कुंडली भाग्य
3. कुमकुम भाग्य
4. डांस दीवाने
5. कुल्फी कुमार बाजेवाला
6. ये रिश्ता क्या कहलाता है
7. शक्ति- अस्तित्व के अहसास की
8. इश्क सुभानअल्लाह
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
10. उड़ान
Input shivam








