Visitors have accessed this post 918 times.
मुरसान : पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम सीमा पर हैं । शनिवार को मुरसान ब्लॉक पर सुबह से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई । हालांकि कुछ दावेदार सुबह ही सन्नाटे में नामांकन पत्र जमा करके चले गए। वही मुरसान ब्लॉक के गांव दयालपुर से उदयवीर सिंह ने प्रधान चुनाव के लिए नामंकन किया है तथा नगला अनी गांव से रिंकी चौधरी पत्नी राजकुमार उर्फ रामू ने नामंकन किया है । नामंकन करने वालो की शाम तक भीड़ चली ।फिलहाल चार अप्रैल की शाम तक नामांकन लिये जाएंगे और इसके बाद नामांकन पत्रों की अगले दिन जांच होगी।

INPUT – Brijmohan Thinua


अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp









