Visitors have accessed this post 1112 times.

सासनी (हाथरस) : विजिलेंस टीम व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग ने करी चेकिंग जिसमें बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और पूर्व में बकायेदारों के काटे गए कनेक्शनों को चेक किया गया जो कनेक्शन बगैर पैसा जमा किए हुए और विद्युत विभाग की बिना अनुमति लिए चलते हुए पाए गए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये गया ।   इस मौके पर उपखंड अधिकारी नागेंद्र सिंह विजिलेंस टीम जेई प्रदीप कुमार प्रभारी अमरपाल सिह हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा ,सतीश चंद, सोमेश कुमार अवर अभियंता देवकीनंदन संविदा कर्मी लाइनमैन योगेंद्र कुमार योगेश सेंगर धर्मेंद्र गौड़ दीपेश आदि लोग मौजूद थे ।

इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave