Visitors have accessed this post 715 times.
सहपऊ: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी का असर शनिवार को पहले दिन ही देखने को मिला। भीड़ से भरे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बड़े से लेकर छोटे सभी बाजार बंद नजर आए। लोग भी घर से बाहर नहीं निकले। वहीं पुलिस की पैदल गस्त व गाड़ियां सायरन बजाते हुए हर मार्ग में भ्रमण करतीं नजर आईं और जो भी लोग घूमते दिखाई दिए। उनको घरों में रहने की हिदायत दी गई। साप्ताहिक बंदी के चलते हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आया। साप्ताहिक बंदी के चलते कस्बे का हनुमान मंदिर तिराहा,स्टेट बैंक चौराहा,सुभाष बाजार ,बड़ा बाजार, गाँधी बाजार, पुराना थाना व होलीगेट समेत सभी स्थानों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों में कोई भी नजर नहीं आया। साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार में कोई आदमी नजर नहीं आ रहा था। पुलिस बाजारों में गश्त करती रही। साप्ताहिक बंदी का ऐसा असर देखने को मिला की मोहल्ले की गलियों में रखी दुकानें भी खुली नहीं दिखाई दीं। साप्ताहिक बंदी में दवाओं की दुकाने खुली दिखाई दी आम दिनों की तुलना में यहां भी कम भीड़ रही। जिन लोगों को बहुत जरूरत थी। वह ही बाहर निकले। दवा लेने के नाम पर बेवजह घरों से बाहर आने वाले लोगों को पुलिस ने रोका। जिनके पास दवा का पर्चा नहीं था। उन्हें वापस भेज दिया। पुलिस शहर में गश्त करती रही सहपऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने घूमते पाए लोगो को हिदायत देते हुए कहा घरो में रहें और सुरक्षित रहें साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए सुबह से ही पुलिस कस्बे में गश्त करती नजर आई। सरकारी जीप में बैठे पुलिस कर्मी एनाउंसमेंट करते नजर आए और बोले कि सभी लोग बंदी का पालन करें और घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित रखें। इस दौरान एस आई दिलीप यादव व सुरेन्द्र सिंह मैनवाल आदि पुलिस कर्मी गस्त करते देखे गये।
input : lalit sharma