Visitors have accessed this post 606 times.
जलेसर : कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च अगस्त क्रांति पर अंग्रेजों भारत छोड़ो भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च एमजीएम इंटर कॉलेज जलेसर से घंटाघर नाला बाजार तक निकाला गया भाजपा सरकार गद्दी छोड़ो के नारे भी लगाए गए कांग्रेस के जिला सचिव संजू रजा के नेतृत्व में मार्च दोपहर के करीब 1:00 बजे जलेसर में एमजीएम इंटर कॉलेज से शुरू हुआ तेज बारिश होने के कारण नाला बाजार में जाकर समाप्त हुआ जिला सचिव संजू रजा ने जानकारी दी कि देश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से महगई सिर पर पहुंच गई है पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है खानपान के पदार्थ भी काफी महंगे हो गए हैं महिलाओं पर उत्पीड़न की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं व्यापारियों पर अत्याचार व्यापार चौपट देश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है कोरोना महामारी के कारण समाज के काफी वर्गों के लोगों का आय का साधन कम हुआ है इसी दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव संजू रजा,प्रदेश सचिव एटा प्रभारी आशुतोष दीक्षित, जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी, अनिल सोलंकी, तारा राजपूत, भुरीसिंह दिवाकर, डॉ.जितेंद्र सिंह राजपूत,रघुवंश शर्मा,पूर्व प्रदेश महासचिव चोब सिंह धनगर, भवरपाल,जितेंद्र उपाध्याय,प्रवेश कुमार बघेल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
इनपुट : मोहित शर्मा
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE
![]()







