Visitors have accessed this post 401 times.

गाजियाबाद जीडीए क्षेत्र के डेरी संचालक एक साथ ब्रजपाल तेवतिया के निवास पर पहुंचे। जीडीए द्वारा जीडीए क्षेत्र में चिन्हित कर डेरियो को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के विरोध में डेरी संचालकों ने एक ज्ञापन तेवतिया को सौपा और डेरियो को हटाये जाने का विरोध किया और कहा शहर की जनता में दूध मांग बढ़ रही है यदि डेरिया हटायी गयी तो शुद्ध और ताजा दूध के लिए जनता तरस जायेंगी तथा सभी डेरी संचालक बेरोजगार हो जायेंगे जिस की वजह से डेरी संचालकों का परिवार भुकमरी की कगार पर पहुंच जायेगा। सभी डेरी संचालकों की मांगो को सुनने के बाद तेवतिया ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जीडीए वीसी से स्वम मुलाकात करेंगे और हटाये जाने वाली सभी डेरियो के लिए शहर से बहार चिन्हित कर एक क्षेत्र की माँग करेंगे जिस से सभी डेरियो को वहा ट्रांसफर किया जाये जिस से डेरी संचालकों को काम एवं शहर को पर्याप्त दूध मिल सकेगा तथा प्रधानमंत्री जी का स्वछता अभियान भी चलता रहेगा। डेरियो के लिए शहर से बहार एक निश्चित स्थान बनाया जाना वर्तमान में आवश्यक हो गया है। भाजपा सरकार सभी के साथ है इस का हल भी जल्दी निकाल लिया जायेगा

INPUT – MANOJ BHATNAGAR