Visitors have accessed this post 735 times.

इंटर काॅलिज में कक्षा 9 के छात्र को काॅलिज प्रबन्धक द्वारा कमरे मे बन्द कर मारपीट करके घायल करने का प्रकरण लखनऊ तक पहुंच गया है। डीजीपी के निर्देश पर एसपी संकल्प शर्मा ने जांच एएसपी राममोहन सिंह को सौंपी है। मामले पर मेरठ स्थित डीडीआर आशुतोष भारद्वाज का कहना है कि काॅलिज मे छात्र के साथ दुव्र्यवहार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी। जबकि डीआईओएस गजेन्द्र सिंह का कहना है कि विभागीय शिकायत आने पर काॅलिज के खिलाफ शासन के निर्देशानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी। बता दें बाबूगढ थाना क्षेत्र निवासी देवेन्द्र कुमार के पुत्र हर्ष व आशीष कुचेसर चौपला स्थित मुबारकपुर के इंटर काॅलिज मे कक्षा 9 व 10 के छात्र है। शनिवार को काॅलिज मे हर्ष को कुछ छात्रों ने पीटना शुरू किया तो बडे भाई आशीष ने भागकर शिकायत स्कूल प्रबन्धक व टीचर रूम मे बैठ अध्यापकों से की। आरोप है कि पीड़ित छात्र की मदद की जगह प्रबन्धक व अन्य अध्यापको ने आशीष को  मारपीट कर कमरे में बन्द कर दिया। सूचना पर काॅलेज आये परिजनों ने हंगामा कर आशीष को छुडाया। इसके बाद परिजन दोनों भाईयों को लेकर बाबूगढ थाने जाकर प्रभारी मुकेश कुमार को तहरीर दी। वहां सुनवाई न होने पर पीडितो ने लखनऊ मे शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस हरकत मे आई। इस संदर्भ मे एसपी का कहना है कि संबन्धित थाना पुलिस जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। वहीं पीड़ित छात्र के परिजन कार्यवाही के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे है

INPUT –  प्रमोद शर्मा