Visitors have accessed this post 896 times.
हापुड़ में करवाचौथ पर्व पर जगह जगह चूड़ियों से बाजार सजा हुआ है।सुहागन महिलाऐं करवाचौथ की तैयारियां में लगीं है।सुहागन महिलाऐं बाजार से चूड़ी साड़ी की खरीदारी में जुटी है।
जैसा कि आप सबको पता है।कि 27 अक्टूबर दिन शनिवार को करवाचौथ का पर्व है।इस दिन सुहागन महिलाऐं अपने पति की लम्बी आयु के लिए पुरे दिन जल पान त्यागकर वृत रखतीं हैं।पूरे दिन भूखी प्यासी रहने के बाद रात को चाँद निकलने पर अपने पति का चेहरा चलनी में देखकर पति के हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलती है।और पड़ोस की महिलाऐं इकट्ठा होकर करवाचौथ की कथा को सुनती हैं।हिन्दुओं की हजारों साल से ये परम्परा चली आ रही है।करवाचौथ का मात्र एक दिन शेष रह गया जिसकों लेकर बाजार में चूड़ियों और सुहागन महिलाओं के सामान की भरमार लगी है।पर्व को लेकर सुहागन महिलाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है।
INPUT – Parmod Sharma









