Visitors have accessed this post 747 times.
हम आपको बता दें कि लगातार 20 वर्षों से ठाकुर जी की सेवा करने वाले और गरीब बेसहारा बेटियों की शादी करने बाले अवधेश कुमार सिंह ने हसायन ब्लॉक क्षेत्र के गांव गांव जाकर गली मोहल्लों में सभी से वोट देने की अपील की और वोटरों ने सिर पर हाथ रखकर बोट रूपी आशीर्वाद दिया और इन गांवों में किया जनसंपर्क जरैरा , नगला वीर सहाय , नगला डांडा , सराय जरैरा , वरसोली , सडरमई , जनसंपर्क में साथ रहे प्रेम कुमार, विनोद कुमार शर्मा, नरेंद्र दीक्षित, ठाकुर जयपाल सिंह, प्रदीप कुमार ,धर्मवीर सिंह ,देवेंद्र सिंह आदि लोग साथ रहे।
INPUT – YATENDRA PRATAP SINGH
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









