Visitors have accessed this post 374 times.

सिकंदराराऊ
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय छर्रा की प्राचार्या डॉ शशि कपूर एवं प्राचार्या डॉ0 शैफाली सुमन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्रा-नंदिनी राज चौहान ने स्वागत गान तथा अजेता व शिवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
महाविद्यालय में वर्ष भर छात्र छात्राओं की पढ़ाई के साथ -साथ चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह में चैंपियन छात्र छात्रा पुष्पेंद्र सिंह व छात्रा-मधु को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र दिये गये। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना,सड़क सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिषदों के विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं व उनके पदाधिकारियों प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिये गये।
डॉ अजब सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं व महाविद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में बड़ीं संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्रा एवं समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।

INPUT – Vinay Chaturdedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE