Visitors have accessed this post 895 times.

सिकंदराराऊ : अक्षय तृतीया के अवसर पर मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में विधि विधान के साथ वृंदावन से पधारे विद्वान आचार्यों के पावन सानिध्य में धूमधाम से बांके बिहारी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। बांके बिहारी जी की प्राण प्रतिष्ठा नगर के प्रमुख उद्योगपेति राजकुमार वार्ष्णेय राजघराना एवं उनके परिवार द्वारा कराई गई। कार्यक्रम में बिहारी जी का अभिषेक किया गया । इसके बाद हवन किया गया। हवन के बाद प्रभु के प्राण आह्वान किया गया । शाम को प्रभु के समक्ष छप्पन भोग सजाए गए। चरण दर्शन के बाद आरती और फिर प्रसाद वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते रहे ।समूचा वातावरण कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया।
इस दौरान प्रभात वार्ष्णेय, ललित मोहन वार्ष्णेय ,अमूल वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, स्नेह ,बंटी ,अश्वनी वार्ष्णेय, अशोक वार्ष्णेय, ,शौर्य वार्ष्णेय ,सागर वार्ष्णेय , गोविंद वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता सभासद ,शिवम वार्ष्णेय, बादल वार्ष्णेय ,अमूल कुमार वार्ष्णेयआदि रहे।

vinay