Visitors have accessed this post 679 times.
सिकंदराराऊ : शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा कोतवाल अशोक कुमार सिंह द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान जुमे की नमाज के दृष्टिगत किये गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी ली गई और नगर , की जामा मस्जिद एवं अन्य मस्जिदों का भ्रमण किया गया तथा पुलिस प्रबन्ध को देखा तथा ड्यूटियों को चैक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आपसी भाईचारे के साथ शंतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज को सकुशल अदा करने की अपील की । जुमे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र में स्थित मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर व भ्रमणशील रहकर तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और धर्मगुरुओं आदि के सहयोग से जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई ।