Visitors have accessed this post 956 times.
लखीमपुर खीरी। आज सुबह लगभग पाँच बजे पलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से खम्भे से भरी ट्रेक जो निघासन पलिया रोड स्थिति बम्हनपुर गुरूद्वारा के लगभग 100 मीटर दूर पर बम्हनपुर तरफ से पलिया तरफ जा रहे गन्ना के भरे डल्लफ मे जोरदार टक्कर लगने से डल्लफ में जुड़े एक बैल की मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। व किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। कुछ समय बाद किसान ने दम तोड़ दिया। पिछे से आ रहे दुसरे किसान ने तुरन्त ऐंबुलेंस को फोन कर धटना की तुरंत जानकारी बताई। मगर सोचनीय विषय यह है कि आज समय से मौके पर पहुंच जाती ऐंबुलेंस तो बच सकती थी जान। किसान रोड पर सुबह पाँच घायल हुआ जिसकी सुचना तुरन्त ऐंबुलेंस को दी और किसान की मौत होने के 2 धंटे बाद मौके पर पहुंची ऐंबुलेंस। व निघासन पुलिस को धटना की जानकारी मिलते ही निघासन थाने के तेज तर्रार इंस्पेक्टर (संजय कुमार त्यागी) अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जाम रोड को खुलवाया व क्षेत्र के ग्राम प्रधान के सहयोग से पंचनामा भरवाकर बोडी को सील कर पी एम के लिए भेज दिया
INPUT – संजय कुमार राठौर









