Visitors have accessed this post 746 times.

सादाबाद : मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं और बुलंद हौसलों से मेहनत तथा लगन करने वालों मंजिल निश्चित रूप से आसान होती है यह कथन है यूपीएससी परीक्षा में 182 भी रैंक हासिल करने वाले सादाबाद के गांव मढ़नई निवासी घनश्याम गौतम ने बताया कि हालांकि उनका परिवार इस समय मथुरा के महोली रोड पर रहता है। लेकिन वह अपनी जन्मभूमि को नहीं भूले हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत करके हासिल किया है जिसके लिए वह अपनी सभी परिवार के लोगों के अलावा अन्य शुभचिंतकों का सहयोग मानते हैं। सादाबाद के वन विभाग गली में मीनेष गौतम एवं बॉबी गौतम के आवास पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले घनश्याम गौतम का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया वहीं भाजपा नेता सुनील गौतम, शकुंतला गौतम,राजू गौतम,हेमंत गौतम,श्रीनिवास गौतम सहित अनेक प्रमुखजन मौजूद रहे।