Visitors have accessed this post 511 times.

सिकंदराराऊ : पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि उन्होंने राजनीति जन संघ का कार्यकर्ता बन कर प्रारंभ की थी। वह जिला जनसंघ अलीगढ़ के मंत्री भी रहे। देश में लगे आपातकाल के दौरान जनता पार्टी बनने पर पूर्व विधायक चौधरी चरण सिंह के सानिध्य में आए और उनकी कृपा से ब्लॉक प्रमुख एवं कई बार विधायक बने । पूर्व विधायक श्री राम शरण आर्य भी चौधरी चरण सिंह के प्रति निष्ठावान और उनके अनुयाई रहे श्री आर्य की पूरी श्रद्धा चौधरी साहब के प्रति होने से उन्होंने सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के व्रत का जीवन पर्यंत पालन किया।
पूर्व विधायक श्री गांधी ने बताया कि रामशरण आर्य का आशीर्वाद स्नेह और सहयोग उन्हें सदा मिलता रहा।
उन्होंने कहा कि आर्य जैसे निस्वार्थ जनसेवक, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति विरले ही होते हैं । पूर्व विधायक गांधी ने रामशरण आर्य को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। हम लोगों ने एक आदर्श जनसेवक और सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है । आर्य जी अंतिम सांस तक जनसेवा ,परोपकार और भारतीय जनता पार्टी का कार्य करते रहे।

vinay