Visitors have accessed this post 455 times.
सिकंदराराऊ : सावन के माह में चल रही कावड़ यात्रा को लेकर कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस में कांवरियों के ठहरने एवं खाने पीने का विशेष प्रबंध किया गया है।
समाजसेवी आकाश दीक्षित ने बताया कि सावन के महीने में हर वर्ष इसी तरीके से कैंप लगाकर कावरियों की विशेष सेवा का प्रबंध किया जाता है जो सावन के अंतिम सोमवार तक इसी तरह चलाया जाता है। जिसमें सभी कांवरियों को रुकने एवं विश्राम करने के लिए तथा उनके खाने-पीने की सभी व्यवस्था की गई है। सभी भोले बाबा के भक्तों से विश्राम कर यात्रा को करने का आग्रह किया गया है।
इस अवसर पर आकाश दीक्षित, निशांत चौहान ,अंकुश उपाध्याय, दिलीप ठाकुर , सचिन, बबलू, चेतन शर्मा, रिंकू शर्मा, अरुण दीक्षित, अशोक उपाध्याय, दुर्गेश पचौरी, प्रदीप पचौरी , मनोज शर्मा, गौरव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
![]()
यह भी देखें :-









