Visitors have accessed this post 307 times.

सिकंदराराऊ : गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस द्वारा ग्राम नगला सूसामई विकास खण्ड हसायन की प्रगतिशील खेतिहर महिलाओं को पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए सब्जियों की उन्नतिशील प्रजातियों के बीजों की किट का वितरण “अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन” के अंतर्गत किया गया l पोषण वाटिका किट को केंद्र की महिला वैज्ञानिक (गृह विज्ञान) डॉ पुष्पा देवी द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान , नई दिल्ली से ग्रामीण महिलाओं के वितरण के लिए लाया गया है l इसका मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका द्वारा पूरे परिवार के लिए सब्जियों की उपलब्धता, जैविक उत्पादन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं कुपोषण को दूर करना होता है l महिलायें घरेलू खपत के उपरांत बचे हुए उत्पादन को नजदीक के बाजार में बेचकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकती हैं l इस बीज़ वितरण कार्यक्रम में केंद्र के कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डॉ कमलकांत, सस्य वैज्ञानिक डॉ प्रणवीर सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ जगदीश मिश्रा एव प्रगतिशील कृषक महिलाएं उपस्थित रहीं l

vinay