Visitors have accessed this post 883 times.
सिकंदराराऊ :माहेश्वरी धर्मशाला में सभी बहनों ने हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने झूला झूलते हुए गीत मल्हार गाए। सभी महिलाओं ने लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया। 
भाजपा जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी ने बताया कि ये त्यौहार विशेष तौर से महिलाओं के लिए है। शिव-पार्वती के पुनः मिलन की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है । इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार कर शिव गौरा जी से अपने पति की लम्बी आयु की प्रार्थना करती है।अटल सुहाग का वर मांगती है। इस अवसर पर गीत -मल्हार गाकर झूला झूलती हैं। यह पर्व आस्था, उमंग व प्रेम का प्रतीक है।
इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी, कुसुम माहेश्वरी, मोहिनी माहेश्वरी, ममता, लक्ष्मी, रेनू, संदेश, नेहा, मनू, शशी, रिंकी माहेश्वरी, शालिनी, शुचि, आरती माहेश्वरी, पलक माहेश्वरी, विनोद, भावना, रेखा, पारुल, शोभा, शैली, पूजा, अन्नू, शशी, दीपा, रश्मी, राधा आदि उपस्थित रहीं। 
इनपुट : विनय चतुर्वेदी









