Visitors have accessed this post 940 times.
हाथरस : सासनी में उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने राशन के चावल की शिकायत प्राप्त होने पर आज विजयगढ़ रोड पर बालाजी कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित एक चूर्ण चटनी फैक्ट्री पर मारा छापा। गोडाउन के बाहरी कमरे में प्लास्टिक के कट्टों मेंभरा चावल संग्रहित पाए गया, लगभग सौ कुंटल चावल मिला जो हाथ की सिलाई से सिले हुए थे एवं गोडाउन की बाउंड्री के अंदर चावल के कट्टों से भरा हुआ एक नीले रंग का अशोक लीलैंड वाहन (छोटा हाथी) भी खड़ा था l वाहन को खाली कराकर कट्टों को गोडाउन में रखवा दिया गया l
गोडाउन के पिछले कमरे में जलजीरा चूर्ण बनाने की दो मशीन, पैकिंग के खाली पाउच एवं कुछ भरे हुए पाउच, एक तूफानी पंखा, एक 5 केवी का जनरेटर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी पाया गया l चूरन चटनी के बहुत सारे पैकिंग पंपलेट भी पाए गए l चावल के सैंपल ले लिए गए हैं एवं गोडाउन को अग्रिम आदेशों तक सीज दिया गया । 
इनपुट : देव प्रकाश देव









