Visitors have accessed this post 440 times.
सिकंदराराऊ : शासन के निर्देश के क्रम में पूरे देश में मनाए जा रहे पांचवें पोषण माह के क्रम में आज हाथरस जिले के तहसील सिकंदराराऊ में मुख्य विकास अधिकारी हाथरस द्वारा पोषण माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसके तहत मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण माह में शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां करने और लोगों को जागरूक करने से संबंधित निर्देश दिए गये।
कार्यक्रम में सीओ सिकंदराराऊ , जिला कार्यक्रम अधिकारी हाथरस, तहसीलदार , जिला प्रोबेशन अधिकारी हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक हाथरस , बाल विकास परियोजना अधिकारी सिकंदराराऊ , सुपरवाइजर सिकंदराराऊ आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण से संबंधित रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।