Visitors have accessed this post 497 times.

सिकन्दराराऊ : भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने विद्युत समस्याओं को लेकर एसडीओ को एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगसौली विजलीघर से बरतर खास हाईटेंशन लाइन हबीपुर से रामपुर मार्ग पर तथा निहालपुर मार्ग व खेमगड़ी पर सपोर्टिंग जाल टूटने से लाइन काफी नीचे लटकी हुई है। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वंही अगसौली चौराहे से कचौरा मार्ग पर एक विद्युत पोल में करंट रहा है, जिसे ठीक कराया जाए।बिजली कटौती से भी निजात दिलाने की मांग की है।
प्रदेश महासचिव सतेंद्र कुमार ने 5 दिन में समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर अश्वनी यादव जिला मीडिया प्रभारी , जिलाअध्यक्ष राहुल यादव , ब्लॉक सचिव शिवा कुमार, लालू कुमार , श्याम यादव , मुकेश कुमार यादव आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-