Visitors have accessed this post 339 times.
सिकंदराराऊ : नवरात्रों के पहले दिन नगर की सुविख्यात सिद्ध पीठ मां पथवारी बृजेश्वरी मंदिर पर छोटी सी नन्ही कन्या गौरांशी गौरी का माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर सुंदर श्रंगार कर पूजन किया गया । मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप, समाजसेवी चेतन शर्मा , भावना शर्मा, विश्वजीत वर्मा आदि माता रानी के भक्तों ने नन्हीं मुन्नी कन्या का देवी के रूप में पूजा अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि, उन्नति ,शांति व सौहार्द, अमन-चैन व भाईचारा की कामना की ।