Visitors have accessed this post 512 times.

सिकन्दराराऊ : श्री रामलीला महोत्सव में नवम दिन में आदर्श बृजबासी रामलीला मंडल द्वारा बहुत ही सुन्दर मनोहारी और आकर्षक मंचन किया जा रहा है सोमवार को रामलीला मंचन में मंडल द्वारा लंका दहन, हनुमान जी द्वारा चूड़ामणि लाना तथा रामेश्वरम शिव लिंग की स्थापिना का मंचन हुआ ।
रामलीला महोत्सव में मुख्य अतिथि प्रमुख उधोग पति मुकेश चौहान नगला सरदार ,श्याम वार्ष्णेय बजाज जी, आकाश दीक्षित ममता फार्म हाउस, राजेन्द्र अग्रवाल आदि व्यापारी रहे। इन सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से आरती की गई।
कार्यक्रम में मुकेश चौहान, श्याम वार्ष्णेय बजाज और आकाश दीक्षित ने प्रभु राम के जीवन से संबंधित कुछ प्रमुख बातों का वर्णन किया । मुख्य अतिथियो का स्वागत पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस मौके पर अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, बरि.उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय,संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय, परमात्मा शरण जी ,वैभव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय,वनवारी लाल गुप्ता,ब्रजमोहन गुप्ता, अजय चौधरी,संजू माहेश्वरी, दुर्वेश पचौरी, प्रिंस गुप्ता, शिवचरण माहेश्वरी,राज वार्ष्णेय, संस्कार वार्ष्णेय,सुरेन्द्र सहाय , राहुल गुप्ता आदि रहे।

vinay

यह भी देखें :-