Visitors have accessed this post 588 times.

ग्राम पंचायत बरामई के मजरा खेड़ा बरामई में भारी बारिश के कारण सरकारी नाली टूटने से पूरे गांव का बारिश का पानी खेत मे चला गया जिससे फसल में भारी नुकसान हुआ है । ये नाली 15 साल पहले बनी थी और 1साल से जर्जर हो गयी थी, ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया गया परन्तु इसका नवनिर्माण नही कराया गया जिसकी वजह से ये टूट गयी।

यह भी देखें :-