Visitors have accessed this post 445 times.
कानपुर : सागर पुरी में साधना शिक्षण संस्थान के समीप डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बालक के साथ बालिकाओं ने में प्रतिभाग किया इसमें छोटे उम्र के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया आपको बता दें एच एल ताइक्वांडो क्लब के द्वारा मैच का आयोजन किया गया जिसमें St क्लब की सभी ब्रांच के और कई ब्रांडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटरी विनीत प्रेसिडेंट इस्माइल हसन ट्रेजरार राज वर्मा महेंद्र कुमार संजय कुमार जयकुमार निर्णायक कमेटी में कुलदीप वर्मा लक्ष्मी वर्मा दीपका सौम्या जूली आदि लोग मौजूद रहे आपको बता दें बात करते हुए आकाश तिवारी ने बताया हमारी संस्था में बच्चे आकर ट्रेनिंग लेते हैं यहां इस संस्था से कई बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं और उन्होंने मेडल लाने का कार्य किया है या एक ऐसी विधा है जिससे आप अपने आप को सुरक्षित भी रख सकते हैं वर्तमान समय में महिलाएं इस विधा में अपना नाम रोशन कर रही है अपने आप को सुरक्षित करने के साथ ही वह देश विदेश में इस विद्या का नाम रोशन कर रही हैं मैं यहां पर 2 साल से लेकर 22 साल के बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं विगत 4 वर्षों से मैं ट्रेनिंग देता आ रहा हूं आज इसी क्रम में यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नई प्रतिभा निखर कर सामने आ रही हैं|
INPUT- BUERO REPORT
यह भी देखें :-