Visitors have accessed this post 499 times.

सिकंदराराऊ : नगर के तीन होनहार छात्रों का विशिष्ट छेत्रों में चयन होने पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय के आवास पर अभिनंदन किया गया।

नगर के मोहल्ला दमदमा निबासी दीपक वार्ष्णेय का कैग में असिस्टेंट ऑडीटर पद पर एवं दीपांशी निबासी मोहल्ला दमदमा एवं अर्चना शक्ति निवासी मोहल्ला दमदपुरा का सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधनाचार्य दिनेश चंद वार्ष्णेय, ब्रज बिहारी कौशिक ,बबलू सिसोदिया, नेम सिंह लेखपाल,विष्णु वार्ष्णेय, विकाश वार्ष्णेय, विकाश वर्मा,देवेंद्र गुप्ता दीपक सक्सेना, धीरज वार्ष्णेय,आदि लोग उपस्थित थे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी