Visitors have accessed this post 378 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रेस वार्ता का आयोजन आगामी 3 दिसंबर को  आयोजित गीता जयंती महोत्सव के संबंध में किया गया ।भगवान श्री कृष्ण ने मानव के कल्याण के लिए युद्ध क्षेत्र में अर्जुन को केंद्र मानकर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन उपदेश दिया गया था । उस दिन को गीता जयंती के रूप में हिंदू समाज मानता है। इस पावन अवसर पर भारतवर्ष के अनेक तीर्थ स्थलों पर मेला आदि का आयोजन होता है । भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन हो। इसलिए विद्यालय के 18 भैया बहनों के द्वारा श्रीमद् भगवत गीता के 18 अध्याय का वाचन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा 2022 में विद्यालय स्तर पर प्रथम 10 स्थान वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों एवं अभिभावकों का सम्मान होगा। तत्पश्चात विद्वान लोगों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
प्रेस वार्ता के समय राजेंद्र मोहन सक्सेना, महिपाल सिंह, सुभाष कुमार प्रधानाचार्य, गिरीश पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

vinay