Visitors have accessed this post 547 times.
सलोन : पति और बेटे के साथ बेटी की ससुराल जा रही महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई।गम्भीर अवस्था मे महिला को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।महिला की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रिफर किया गया है।सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी सुरसती अपने पति मेवालाल और बेटे जितेंद्र के साथ बाइक से बेटी ऋचा के ससुराल बघौला जा रही थी।सलोन डीह मार्ग स्थित एक नहर के समीप सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के चलते अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई।जिसके चलते महिला चलती बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गई।महिला का एक पैर दुर्घटना स्थल पर ही फ्रेक्चर हो गया।एम्बुलेंश कि सहायता से महिला को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।डाक्टर रूपेश जायसवाल ने बताया कि महिला का पैर फ्रेक्चर हो गया है।उसके पाव से रक्तस्राव होने के चलते जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
INPUT – PRADEEP GUPTA









