Visitors have accessed this post 603 times.

ब्रज कला अकादमी के तत्वाधान में संगीतमय होली मिलन समारोह मंदिर श्री गोविंद भगवान घंटाघर पर आयोजित हुआ भगवान श्री कृष्ण राधा की होली की रासलीला का वर्णन संगीत के माध्यम से मातृशक्ति ने किया ब्रज की होली के गीतों का लुफ्त उपस्थित जनों ने उठाया फूलों की वर्षा ठाकुर गोविंद भगवान के प्रसादी गुजिया और ठंडाई की मिठास के साथ होली का उत्सव मनाया इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसकी अध्यक्षता वंदना वासनी ने की संचालन सोनाली गुप्ता ने किया आशु कवि अनिल बौहरे एवं चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने काव्य पाठ कर होली की बधाई दी कार्यक्रम में इंदिरा जयसवाल नीरू गुप्ता प्रीति गुप्ता श्वेता गुप्ता मीना कुमारी रेनू गुप्ता मीरा वार्ष्णेय रजनी वार्ष्णेय कुसुम लता सीमा वार्ष्णेय गजेंद्र सिंह जय कांत कुशवाहा आदि मौजूद थे |

INPUT-BUERO REPORT

यह भी देखें :-