Visitors have accessed this post 656 times.
कहते हैं कि इंसान के सितारे जब बुलन्दी पर हों तो वो मिट्टी भी छुन्दे तो वो सोना बन जाता है , लेकिन जब बात गीत संगीत की हो तो वहां किसी शॉर्ट कट से आप बुलंदियों पर नहीं पहुंच सकते , बल्कि यूँ कहें तो आपको गीत संगीत की दुनिया मे सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम के साथ साथ अपनी किस्मत का साथ मिलना भी आवश्यक हो जाता है । आजकल संगीतकार मुन्ना दुबे के सितारे भी इसी प्रकार की बुलन्दी पर हैं । वे लगातार एक के बाद एक फिल्मों में संगीत से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी धमक जमाए हुए हैं।
INPUT – BUERO REPORT