Visitors have accessed this post 586 times.

हाथरस (उ.प्र.) : सम्पूर्ण भारतवर्ष में पत्रकार हितों में कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने संगठन को मजबूत बनाने एवं संगठन के विस्तार हेतु आयोजित की बैठक , बैठक तीन बिंदुओं पर केन्द्रित रही जिसमें कि पहला बिंद यह रहा कि हाथरस जनपद में संगठन की मजबूत कार्यकारिणी बना कर पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं को प्रशासन द्वारा कैसे उपलब्ध कराया जाए , दूसरा बिंदु यह रहा कि निकट भविष्य में आयोजित होने वाले संगठन के कार्यक्रम को प्रभावी कैसे बनाया जाए एवं तीसरा बिंदु यह रहा कि अक्टूबर माह में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए पोरबंदर से निकलने वाली ABPSS की यात्रा का हाथरस जिले में किस तरह से स्वागत किया जाए ।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव राजदीप तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर हाथरस जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी के मनोनयन की घोषणा की , साथ ही इस मौके पर ABPSS की सलाहकार समिति का भी गठन किया गया , जिसमें कि हाथरस कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट आशीष कौशिक , हाथरस बार एसोसिएशन से एडवोकेट प्रवीन चौधरी , रोटरी क्लब हाथरस अध्यक्ष राहुल देव , व्यापारी नेता मोहित गर्ग , रोटी बैंक हाथरस संचालक अरूण शर्मा बौहरे जी एवं युवा समाजसेवी संजीव रौतेला सहित हाथरस जनपद के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को भी स्थान दिया गया , साथ ही संगठन द्वारा सलाहकार समिति से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने के लिए अपने अपने कार्य क्षेत्र से समर्थन जुटाने को भी कहा गया , बैठक का संचालन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजन राहुल शर्मा ने किया , बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार शर्मा भी मौजूद रहे ।