Visitors have accessed this post 226 times.

सिकंदराराऊ : गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परम दानवीर व देशभक़्त भामाशाह जी की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। जिसमें सैकड़ों महाजन समाज के महिला, पुरुष एवं युवा भाग लेंगे ।
महाजन समाज के अध्यक्ष संजीव महाजन व महामंत्री देवेंद्र गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि गत दस वर्षों से महाजन समाज सिकंदराराऊ में परम दानवीर देशभक़्त भामाशाह जी की जयंती मनाता आ रहा है जो अनवरत जारी है। अतः इस वर्ष भी भामाशाह जी की जयंती पर 28 जून को सुबह प्रभात फेरी व नगर भ्रमण होगा । जिसे आकर्षक व भव्य बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी सजातीय बंधुओं की राय मशविरा के बाद प्रत्येक बंधु की जिम्मेदारी तय होगी ताकि कार्यक्रम को भव्य बना सकें। उन्होंने सभी भाईयों से बैठक में अवश्य भाग लेने की अपील की है।
वार्ता में नगर अध्यक्ष संजीव महाजन, महामंत्री देवेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष ब्रज मोहन गुप्ता, विनोद गुप्ता ,उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता , रघुवेश गुप्ता आदि थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-