Visitors have accessed this post 277 times.
हाथरस के विकास भवन सभागार में आज बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री साहित्य प्रकाश मिश्र रहे। मंचसीन उप कृषि निदेशक श्री हंसराज ,जिला कृषि अधिकारी श्री आर के सिंह रहे। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कृषि योजना के बारे में किसानों को बताया गया। और उनकी समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही निस्तारण किया गया जो कृषि विभाग द्वारा किसान हित में किसानों को लाभ दिया जा रहा है उस पर जोर सोर से चर्चा हुई। आगामी फ़सल में धान और बाजरा की खरीद के लिए धान 2183 रूपये प्रति कुंतल और खरीफ बाजरा 2500 रूपये प्रति कुंतल क्रय केंद्रों पर खरीद की जायेगी , जिला उद्यान अधिकारी के यहां आलू खरीद के लिए 30 सितंबर तक किसान भाई अपने अपने आवेदन कर सकते हैं। किसान दिवस में जनपद के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :