Visitors have accessed this post 413 times.
पुरदिल नगर : नगर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में समझाया गया सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समाज को यह संदेश दिया गया कि आने वाली 22 जनवरी 2024 को एक प्रकार के उत्सव के रूप में मनाएं। जिस प्रकार भगवान श्री राम के वापस आने पर अयोध्या वासियों ने मनाया होगा बल्कि उससे और भी अधिक सुंदर और भव्य तरीके से इस कार्यक्रम को मनाएं क्योंकि यह शुभ अवसर एक बहुत लंबे समय बाद आया है। इसी आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन आर एस एस के द्वारा कन्या इन्टर कालेज में की गयी जिसमें मुख्य रूप से राधेलाल चेचाणी,कमल जाखेटिया,सुरेश आर्य ,वंटी आर्य,विन्नी जाखेटिया,शशी भारद्वाज, सचिन दीक्षित,हरीश गोयल,राजवीर कुशवाह,चन्द्रकान्त कुशवाह,आनन्द गोला,वरुण राठी,अमित व्याणी,गौरव राठी,आदि लोग उपस्थित रहे|
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें:-