Visitors have accessed this post 66 times.

हाथरस : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा घण्टाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला में त्रिदिवसीय हरी कथा एवं भजन सकीर्तिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं तथा कथा के अन्तिम दिन पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने हरी कथा में पहॅुचकर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कथा श्रवण की। आयोजकों द्वारा पटका पहनाकर तथा तिलक लगाकर पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी वेदवाणी जी एवं ओजस्वी वक्ता और उनसे वे अत्यधिक प्रभावित हैं लम्बे समय से वे उनको सुनती चली आ रही है। हरी कथा के आयोजन के लिये सभी आयोजन बधाई के पात्र है इस प्रकार की कथा श्रवण करने से मन पवित्र होता है और सकारत्मक ऊर्जा प्राप्त होती है साथ ही जहाॅ भी कथा का आयोजन होता है वहाॅ पर वातावरण भी शुद्ध हो जाता है। कार्यक्रम में साध्वी अर्मिला भारती बहिन कीर्ति कौशिक तथा चाॅदनी भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित रहे।