Visitors have accessed this post 370 times.
सिकंदराराऊ। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप मनाया जाता है । भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष, लोकसभा में विरोधी पक्ष के प्रमुख नेता रहे स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपनी विद्वता और महान व्यक्तित्व के कारण लोकप्रिय थे।भाजपा 23 जून पुण्य तिथि के अबसर को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है ।इसी अबसर पर आज सिकंदराराऊ मंडल में मुकुल कुमार गुप्ता और उनकी समिति के सदस्यों ने पुष्पार्चन एबं विचार गोष्ठी की।
कार्यक्रम में सूरज वार्ष्णेय मण्डल उपाध्यक्ष, कुंजविहारी वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, प्रिंस ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, सुंदरम ठाकुर, पियूष जादौन, आयुष राजोरिया, अभिनव पचौरी, अभिषेक वर्मा , पवन ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी









