breaking 1

Visitors have accessed this post 210 times.

सिकंदराराऊ : उमसभरी भीषण गर्मी में मंगलवार को पूरे दिन बिजली गुल रही। भीषण गर्मी में लोग बिजली न मिलने से बिल बिला उठे । बूढ़े महिलाएं पुरुष सभी लोग गर्मी से परेशान रहे। दिन भर लोग टकटकी लगाए बिजली का इंतजार करते रहे। मंगलवार को सुबह मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित बांके बिहारी मंदिर से गोविंद रथ यात्रा निकाली गई थी तो बताया गया कि सुबह 8:00 बजे से रथ यात्रा के लिए बिजली कटौती की गई । इसके बाद 11:00 बजे करीब मात्र कुछ मिनट के लिए बिजली दी गई तत्पश्चात बिजली गायब हो गई। उसके बाद शाम तक बिजली नहीं आई। लोग बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली घर पर बताया गया कि कोई फाल्ट हो गया है जिसके कारण आपूर्ति बंद है। फाल्ट को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली कटौती को लेकर लोगों में भरी आक्रोश से व्याप्त है। शाम तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-